Ticker

20/recent/ticker-posts

India vs Ban एशिया कप (Asia Cup 2023)

 


नई दिल्ली. एशिया कप (Asia Cup 2023) का आगाज रोहित एंड कंपनी ने शानदार तरीक से किया. टीम शुरू से ही विजय रथ पर सवार थी, लेकिन फाइनल से एक कदम पहले बांग्लादेश ने इस रथ पर ब्रेक लगा दिया. इस मैच में टीम की बैटिंग बेहद नाजुक नजर आई. हालांकि, शुभमन गिल (Shubman Gill) की पारी को देखकर लगा कि वे टीम को अकेले ही जिताने का माद्दा रखते हैं. लेकिन, मैच के अहम मोड़ पर युवा बल्लेबाज ने टीम का साथ छोड़ दिया. गिल ने बेहतरीन शतक ठोका इसके बावजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उनकी तारीफ के साथ डांट लगाई है.

शुभमन गिल ने साल 2023 में उच्च लेवल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विश्वभर में अपना डंका बजा दिया है. 2023 में रोहित-कोहली जैसे दिग्गज भी उनके रनों के बराबर नहीं पहुंच पाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ एक तरफ से टीम इंडिया बिखरती नजर आई लेकिन गिल अंगद की तरह क्रीज पर जमे रहे और 121 रन की बनाकर टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया था. जब टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत बढ़ा तो गिल ने विस्फोटक अंदाज में जोखिम भरी बैटिंग करना शुरू कर दिया. इसी बीच उन्होंने एक बेहद खराब शॉट खेला और कैच थमा बैठे. जिसके कारण युवराज सिंह ने उन्हें डांट भी लगा दी है.


cc: https://hindi.news18.com/cricket/shubman-gill-had-to-face-scolding-from-yuvraj-singh-despite-scoring-century-ind-vs-ban-asia-cup-2023-7579177.html

Post a Comment

0 Comments